रायपुर। व्यापार के क्षेत्र में शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले व्यापारियों का छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने सम्मान किया। समारोह में दवा व्यवसाय क्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान स्थापित करने के वाले व्यवसायी सूरज प्रताप सिंह ठाकुर और गुलाबचंद साहू को वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री लखनलाल देवांगन ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सभागार रविवार को हुआ।
समारोह में प्रमुख रूप से ऐसे छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शून्य से शिखर तक अपने व्यापार को पहुंचाया, जो एक किसान मजदूर वर्ग से निकलकर अपने व्यापार को नया आयाम दिए। साथ ही अपने व्यापार के माध्यम से जिन्होंने अनेकों युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। समारोह में प्रदेश भर के व्यापारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य व्यापार एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, अति विशिष्ट अतिथि खेल युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विशिष्ट अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीराम साहू, कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला, कुलसचिव पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय शैलेंद्र पटेल उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें