रायपुर. त्योहारी सीज़न के दौरान राजधानी रायपुर के प्रमुख बाजारों एवं व्यस्ततम मार्गों में सुगम यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु तीन जोन में बांटा गया है.
जोन- 1. मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, एम जी रोड, शास्त्री बाजार, गोल बाजार, के के रोड, जी ई रोड में आमापारा बाजार क्षेत्र:- इस रोड के दुकानों में खरीदारी करने वाले लोग अपना वाहन गांधी मैदान, सप्रे शाला मैदान, सीरत मैदान, मल्टी लेवल पार्किंग, भैंसथान, हिन्द स्पोर्ट्स मैदान लाखे नगर में अपना वाहन पार्क कर सकते हैं. जोन-2. स्टेशन रोड, केलकर पारा रोड गंज बांसटाल मैदान पार्किंग फाफाडीह, पीली बिल्डिंग क्षेत्र में आने वाले अपना वाहन गंज मण्डी मैदान में पार्क कर सकतें हैं . जोन-3 पण्डरी कपड़ा मार्केट कपड़ा मार्केट स्थित खाली मैदान में एवं तेलीबांधा जी.ई. रोड में आने वाले व्यक्ति अपना वाहन रोड किनारे पीली लाइन के भीतर अपना वाहन पार्क कर सकतें हैं.
25 बाइक पेट्रोलिंग रहेगी तैनात
त्यौहारी सीज़न के दौरान यातायात व्यवस्था हेतु 25 बाईक पेट्रोलिंग तैनात किया जायेगा जो पी.ए. सिस्टम एवं व्हीकल एमोब्लाइजर से लैस रोकर लगातार पेट्रोलिंग कर नो पार्किंग में खड़ी गाडियों में कार्यवाही करेंगे. 9 क्रेन यातायात व्यवस्था के लिए रहेगा तैनात बाजार क्षेत्रों में एवं रोड़ में नो पार्किंग पर गाडियां खड़ी कर यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर क्रेन कार्यवाही हेतु 7 दो पहिया टोइंंग क्रेन तथा 2 नग चार पहिया टोइंग क्रेन तैनात किया जायेगा.
अतिक्रमण पर यातायात पुलिस एवं नगर निगम उडनदस्ता टीम करेगी कार्यवाही
व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में दुकान के बाहर रोड पर सामान निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारो पर अतिक्रमण कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस एवं नगर निगम उडनदस्ता पार्टी तैनात रहेगी. सादे कपड़ों में भी तैनात रहेगी यातायात पुलिस त्यौहारी सीज़न में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सादे कपड़ों मे यातायात पुलिस तैनात किया जायेगा.
ट्रैफिक वार्डन भी होंगे तैनात
बाजार व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस के सहयोग में ट्रैफिक वार्डन तैनात किया जायेगा जो आम नागरिकों को यातायात व्यवस्था बनाने जाने के संबंध में जागरूकता लायेंगे. यातायात हेल्पलाइन त्यौहारी सीज़न के दौरान त्वरित कार्यवाही हेतु यातायात हेल्पलाइन नम्बर 0771-4247119 जारी किया गया है जहाँ किसी भी प्रकार की यातायात समस्या होने पर फोन से सुचित कर सकतें हैं.
चार पहिया वाहन मालवीय रोड में त्यौहारी सीज़न के दौरान यातायात का अत्यधिक दबाव पर जाम की स्थिति निर्मित होने पर चार पहिया वाहनो को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया जायेगा ताकि मालवीय रोड पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो. ड्रोन कैमरे से रहेगी निगरानी व्यस्ततम मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की दृस्टी से ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जायेगी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
यातायात विभाग ने आम लोगो से अपील की है कि त्यौहारी सीज़न के दौरान राजधानी की यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें, बाजार क्षेत्रों एवं व्यस्ततम मार्गों पर पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा! अतः यातायात नियमो का पालन करें, सुरक्षित रहें.