Bihar News: बक्सर जिले में वाहन जांच के नाम पर एक मैकेनिक से मारपीट और अवैध वसूली का मामला अब न्यायालय में पहुंच गया है. बुधनपुरवा निवासी बब्लू कुमार यादव ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष अधिवक्ता ललन पांडे के माध्यम से आवेदन दाखिल किया है.

पुलिसकर्मियों ने किया दोबारा दुर्व्यवहार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बब्लू कुमार पेशे से मैकेनिक हैं और महादेवा ऑटो पार्ट्स में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि दुकान पर मरम्मत के लिए आए एक वाहन के कागजात जांच के दौरान उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात दिखाए थे. इंश्योरेंस पेपर उपलब्ध नहीं होने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट की. जब बब्लू कुमार ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मियों ने दोबारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि बाद में 5 हजार रुपये लेकर उन्हें अवैध रूप से छोड़ा गया.

न्यायालय का खटखटाया है दरवाजा 

इस घटना के बाद बब्लू कुमार ने बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को लिखित शिकायत सौंपी थी. एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार को सौंपा. जांच पूरी करने के बाद डीएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार को क्लीन चिट दे दी. रिपोर्ट से असंतुष्ट बब्लू कुमार ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

‘फर्जी मामलों से संरक्षण प्रदान किया जाए’

पीड़ित ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि अब उसे अपनी जान और भविष्य को लेकर गंभीर चिंता है. उसने आरोप लगाया है कि विपक्षीगण यानी ट्रैफिक पुलिस के लोग उसे या उसके सहयोगियों को झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं और उनका जीवन नर्क बना सकते हैं. इसीलिए उसने अदालत से आग्रह किया है कि उसके आवेदन को शिरिस्ता में दर्ज कर लिया जाए, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका साक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जा सके. पीड़ित ने न्यायालय से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करते हुए कहा है कि उसे पुलिसिया प्रताड़ना और फर्जी मामलों से संरक्षण प्रदान किया जाए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: शराबी पति ने बेटा-बेटी के सामने ही पत्नी की कर दी हत्या, फिर…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें