नई दिल्ली. दिल्ली में कांवड़ यात्रा चलने तक ट्रैफिक इंस्पेक्टर अपने घर नहीं जा सकेंगे. उन्हें 24 घंटे अपने ट्रैफिक सर्किल में ही रहना होगा.

यह निर्देश पुलिस मुख्यालय से ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिया गया है. उनके निर्देश पर व्हाट्सऐप ग्रुप में यह जानकारी डालकर सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को 24 घंटे उनके क्षेत्र में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह व्यवस्था आगामी 15 जुलाई तक है.

हाल ही में पुलिस मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी द्वारा यह निर्देश दिए गए थे कि वह सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक अपने ट्रैफिक सर्किल में रहकर एसीपी और इंस्पेक्टर प्रत्येक दो घंटे में लाइव लोकेशन व्हाट्सऐप ग्रुप में डालेंगे. बीते लगभग 10 दिनों से ट्रैफिक पुलिस के एसीपी और इंस्पेक्टर अधिकारी के इस आदेश को मान रहे हैं. इसके चलते उन्हें लगभग 15 घंटे सर्किल में ही रहना पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने अब इन ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को अपने सर्किल में 24 घंटे रहने के निर्देश दिए हैं.