बारीपदा : ओडिशा के मयूरभंज के बंगरीपोसी घाट में एनएच-49 पर लगे भीषण ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बंगरीपोसी और बिसोई पुलिस थानों के आईआईसी को घाट के दोनों ओर भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए डेढ़ घंटे के अंतराल पर बंगरीपोसी से बिसोई और बिसोई से बंगरीपोसी की ओर जाने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
यह प्रतिबंध 1 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लगाया गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा। वाहन घाट के दोनों छोर पर सड़क के बाईं ओर पार्क किए जाएंगे। ट्रैफिक जाम के कारण कई ट्रक चालक करीब चार दिनों तक फंसे रहे। बताया जाता है कि असहाय ट्रक चालक वाहनों के अंदर ही खाना बनाकर और खाकर अपना गुजारा कर रहे थे। कुछ ट्रकों में आवश्यक वस्तुएं भी थीं।

करीब 13 किलोमीटर लंबे इस जाम की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, तीन वाहनों के खराब होने की वजह से घाट पर जाम लग गया। मरम्मत कार्य के लिए मौके पर क्रेन के पहुंचने में देरी की वजह से स्थिति और खराब हो गई। हाल ही में घाट रोड पर 10 मोड़ों पर विस्फोट किए गए, जिससे कई जगहों पर चट्टानें गिर गईं। सूत्रों ने बताया कि इस वजह से मरम्मत कार्य में और भी दिक्कतें आईं।
- UP TRANSFER BREAKING: 18 सीनियर PPS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
- Ujjain में जमीन घोटाला: मृत महिला के नाम पर बनाया फर्जी आधार कार्ड, फिर बेच दी करोड़ों की जमीन
- 17 May 2025 Panchang : शनिवार को दिनभर रहेगा शुभ योग, जानिए पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का शुभ मुहूर्त …
- अब ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा गया शहर, प्रदेश कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 69 एजेंडों पर लगी मुहर
- बढ़ते सड़क हादसे पर लोगों का प्रदर्शन, तेलीबांधा चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग, विकास उपाध्याय बोले – आज फिर एक घर का चिराग बूझ गया, सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं