रायपुर- यातायात पुलिस रायपुर ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर तथा नया रायपुर क्षेत्र में पटाखे की आवाज निकालने वाली साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध अभियान कार्रवाई की गई. इस अभियान के तहत बुलेट वाहनों को रोक कर साइलेंसर चेक किया गया. पटाखे की आवाज निकालने वाली साइलेंसर लगे कुल 12 बुलेट वाहनों से मौके में ही साइलेंसर निकलवा कर ओरिजिनल सायलेंसर लगवाया गया. यातायात पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
जिले में 70 गाड़ियों पर कार्रवाई
जिलेभर के थानों में 70 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई. ऐसे सैल्सनर वाली गाड़ियों का साइलेंसर उतारा गया है. मॉडिफाइड साइलेंसर वाली 63 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई.
दुकानदारों पर भी होगी कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समझाइश दिया है कि पटाखे की आवाज निकालने वाली साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई के साथ ही साथ साइलेंसर लगाने वाले तथा बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करना है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे ऐसे साइलेंसर ना बेचें और ना ही वाहनों में लगाए. बेचते व लगाते पाए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है.