सुप्रिया पांडेय,रायपुर। राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस की कार्रवाई का आज 20 वां दिन है. पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इतने दिनों तक चले कार्रवाई में 45 लाख से अधिक सम्मत कुर्क राशि वसूली की गई है. पुलिस दावा कर रही है कि इससे अब तक 80 प्रतिशत लोग जागरूक हो चुके है और हेलमेट पहन रहे हैं.

इस मामले में टैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं, स्टॉप लाइन क्रॉस कर रहे हैं और रॉग साइड से वहां चला रहे है. ऐसे करीब 15 हजार से अधिक लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. जिन पर कार्रवाई की गई और समझाइस भी दी गई है.

उन्होंने आगे बताया कि अब तक 45 लाख से अधिक सम्मत कुर्क राशि वसूली की गई है. जिससे हेलमेट पहनने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. करीब 70 से 80 प्रतिशत लोग हेलमेट पहन रहे है और स्टॉप लाइन के पीछे भी रुक रहे है. इस अभियान के जरिए हमें लोगों का सहयोग मिल रहा है. वे जागरूक हो रहे है और निश्चित रूप से ये अभियान सफल होगा. यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक लोग जागरूक होने के साथ-साथ नियमों का पालन नहीं करेंगे. साथ ही डीएसपी ने बताया कि 10 आदर्श चौक है जिनका दायरा बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा और भी स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां कार्रवाई होगी.