सुप्रिया पांडेय, रायपुर। यातायात पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ-साथ बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को रोकने की भी कवायद में जुटी हुई है. इस कड़ी में यातायात पुलिस हफ्तेभर में 140 लोगों पर कार्रवाई के साथ 86,400 रुपए का जुर्माना वसूल चुकी है.
बता दें कि मुंबई के तर्ज पर राजधानी रायपुर में भी ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने की कवायद शुरू की जा चुकी है. इसके लिए चौक-चौराहों पर रेड लाइट के दौरान वाहन चालक के जोर-जोर से हार्न बजाए जाने पर जहां ट्रैफिक सिग्नल को रिसेट कर दिया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को और इंतजार करना पड़ रहा है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यह व्यवस्था क्रमश: लागू की जा रही है.
टैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे वाहन चालक जो सायलेंसर मोडिफाइड करके वाहन चलाते हैं, हम उनका सायलेंसर जब्त कर रहे हैं, साथ ही ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी लगातार कार्रवाई जारी है. आने वाले समय में शहर का यातायात व्यवस्थित नजर आएगा और बहुत सारे लोग भी जागरूक हो चुके हैं.