हेमंत शर्मा. रायपुर. यातायात पुलिस ने हेलमेट अभियान की सफलता के बाद शहर के अंदर एवं बाहर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर लगाम कसने अभियान शुरू किया है. पुलिस ने बताया कि राजधानी रायपुर की यातायात को सुगम सुरक्षित बनाने के लिए पिछले एक माह से बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. जिसके बाद 90 फीसदी वाहन चालकों के सिर पर हेलमेट दिखने लगा. इस अभियान की सफलता के बाद शहर के भीतर एवं बाहर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों पर लगाम कसने यातायात पुलिस ने अगला अभियान शुरू किया.

इस अभियान के तहत रविवार को शहर के आठ दुर्घटना जन्य क्षेत्रों पर चेकिंग अभियान लगाकर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर अभियान चलाया गया. जिसके तहत 120 से अधिक वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं. वाहन संचालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें. स्वयं सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे.