हेमंत शर्मा, रायपुर। लॉकडाउन-4 के दौरान राज्य में किसी भी प्रकार के यात्री वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद कुछ ऑटो चालक राजधानी रायपुर में यात्री परिवहन किया जा रहा था, जिस पर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाते हुए 85 ऑटो चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.

यातायात पुलिस ने यात्री वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि राज्य शासन ने किसी भी प्रकार के यात्री वाहनों को संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. इसके बावजूद यदि किसी वाहन चालक द्वारा यात्री परिवहन करते पाए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.