लुधियाना. राज्य सरकार द्वारा धनानसू में रविवार की जा रही रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान लागू किया है।
रैली के चलते समराला चौक से कोहाड़ा रोड, साहनेवाल से कोहाड़ा रोड, नीलों से कोहाड़ा /धनानसू रोड, दक्षिण बाइपास रोड पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।
पुलिस ने लोगों को आज के दिन इन सड़कों पर जाने से गुरेज करते हुए वैकल्पिक रूटों पर जाने की अपील की है।
पुलिस द्वारा बनाए गए डायवर्सन प्वाइंट
-समराला चौक से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक शेरपुर चौक से दोराहा नीलो से होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जा सकेगी।
-साहनेवाल चौक से कोहाड़ा की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को नीलों से कटानी, भैणी साहिब होते हुए कोहाड़ा, माछीवाड़ा रोड की तरफ भेजा जाएगा।
-चंडीगढ़ रोड से लुधियाना शहर की आने वाली ट्रैफिक को नीलो नहर से दोराहा बाईपास के माध्यम से लुधियाना शहर में भेजा जाएगा।
-माछीवाड़ा की तरफ से आने वाली ट्रैफिक को नीलों से दोराहा होते हुए साहनेवाल पुल के माध्यम से लुधियाना शहर में दाखिल होना पड़ेगा।
-टिब्बा नहर पुल व डेहलों साइड से आने वाली ट्रैफिक को दोराहा बाईपास से दिल्ली हाईवे या दोराहा, नीलो रोड के माध्यम से आगे भेजा जाएगा।
-वेरका कट से टिब्बा नहर पुल की तरफ जाने वाली आम ट्रैफिक को भारत नगर चौक व जगराओं पुल से भेजा जाएगा।
-रामगढ़ चौक पर समराला चौक साइड से आने वाली ट्रैफिक लुधियाना एयरपोर्ट रोड होते हुए दिल्ली हाईवे द्वारा भेजी जाएगी।
- रतलाम में बदले मौसम के मिजाज से कहीं राहत तो कहीं आफत, देर रात तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सुबह से छाया घना कोहरा
- Manmohan Singh Funeral LIVE: कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा पूर्व PM मनमोहन सिंह का पार्थिव देह, सोनिया-राहुल और प्रियंका मौजूद, सुबह 11.45 बजे होगा अंतिम संस्कार
- Rajasthan News: मूंग खरीद लक्ष्य और अवधि बढ़ाने सीएम भजनलाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र
- Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से अपील रूट डायवर्जन का करें पालन
- डॉ मनमोहन सिंह को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, बोली- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राजनीति न करें