New Year Celebration 2025: साल 2024 आज 31 दिसंबर की आधी रात 12 बजे खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही नए साल 2025 का आगाज होगा. नए साल का पटनावासी पूरे जश्न और धमाल के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हैं. राजधानी के होटल, कैफे और पार्टी जोन में 2025 का सेलिब्रेशन करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

तो थाने में फ्री होगी आपकी एंट्री

वहीं, न्यू ईयर पार्टी को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने भी बड़ी तैयारी की है. अगर आपने नए साल का जश्न मनाने के नाम पर विधि व्यवस्था को भंग किया तो पुलिस थाने में आपकी एंट्री फ्री होगी. दरअसल नए साल के मौके पर पटना पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें पुलिस ने नए साल पर कुछ स्पेशल ऑफर भी दिए हैं.

पटना पुलिस का नये साल पर स्पेशल ऑफर…विधि व्यवस्था भंग किया तो पुलिस थाने मे फ्री एंट्री… क़ानून तोड़ा तो स्पेशल ट्रीटमेंट…. देगी पटना पुलिस. इसके लिए पटना ट्रेफिक पुलिस की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है.

पटना ट्रैफिक पुलिस ने दिया स्पेशल ऑफर

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी पोस्टर में लिखा गया है कि, “इस नये साल की शाम, यदि आप शराब पीकर गाडी चला रहे है स्टंट ड्राइविंग कर रहे है तेज गति से वाहन चला रहे है सड़को पर लड़ाई कर रहे है क़ानून व्यवस्था तोड़ रहे है तो पटना यातायात पुलिस के पास आपके लिए स्पेशल ऑफर है. इसके लिए नंबर भी जारी किये गए है, जिसमे कहा गया है कि यदि कोई आपकी रात को बर्बाद करता है तो आप 112,9470630615/61222191951 पटना ट्रैफिक पुलिस के नंबरों को कॉल कर सकते है.”

ये भी पढ़ें- Bihar News: नए साल को लेकर बेतिया में कई पिकनिक स्पॉट तैयार