पंकज सिंह दंतेवाड़ा– नजर हटी दुर्घटना घटी, सड़कों यह स्लोगन अक्सर यात्रा के दौरान दिखाई दे जाता है. उसके बावजूद भी सड़कों पर रफ़्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से रोजना हादसे होते हैं. इन दिनों 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दन्तेवाड़ा जिले में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली छात्राओं के साथ मिलकर जिले में यातायात जागरूकता सन्देश दिया. स्कूली छात्राएं और स्टाफ के साथ मिलकर फरसपाल तिराहा से जय स्तंभ चौक तक पैदल जागरूकता रैली निकाली गई.
टीआई सौरभ सिंह और यातायात प्रभारी निरीक्षक विंटन साहू द्वारा एसपी अभिषेक पल्लव के दिशा-निर्देश पर जागरूकता रैली निकाली गई. इसमें छात्राओं द्वारा दो पहिया वाहनों में हेलमेट लगाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, बड़ी गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाने की अपील आम लोगों से की. साथ ही सभी चौक-चौराहों में यातायात जागरूकता के पोस्टर भी एनसीसी और स्काउट-गाइड के छात्रों द्वारा लगाये गए. यातायात पुलिस द्वारा सड़कों में गुजरने वाली वाहनों को रोककर दस्तावेज रखकर चलने की समझाइश दी. साथ ही बिना नम्बर की गाड़ियों पर ट्रैफिक के जवान खुद नम्बरों को लिखे.