सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी के ऑटो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. बिना लाइसेंस धारी, बिना यूनिफार्म और कहीं भी ऑटो खड़े किए जाने को लेकर चालकों को समझाइस दी जा रही है. फिर भी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों को जागरूक करने के लिए हफ्तेभर जागरुकता अभियान चलाएगी.

इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि आज हम ऐसे ऑटो चालक जिनके पास परमिट, लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉलिसी और यूनिफार्म जैसे तमाम नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अभियान चलाकर उनकी पहचान कर चेकिंग कर रहे और समझाइस दे रहे हैं. बिना वर्दी के वाहन ना चलाये साथ ही स्टॉप लाइन के पीछे वाहन खड़ा करने के लिए कार्रवाई भी की जा रही है. ये कार्रवाई एक हफ्ते तक जारी रहेगी.