कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ते दिखाई दी। जहां चलती कार में एक युवक गेट पर लटकता हुआ दिखाई दिया। वहीं कार में साथ बैठी युवती भी गेट से निकलकर लटकने का प्रयास करती नजर आई। इस दौरान कार के पीछे चल रहे कार सवारों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

READ MORE: कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुए सड़क हादसे का शिकार: राहुल गांधी की रैली से लौटने के दौरान पलटी कार, राजस्थान के अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो कटोरा ताल रोड का बताया जा रहा है। हालांकि कार में लटके युवक ने जब अपना वीडियो बनते देखा तो तुरंत अंदर होकर कार का गेट बंद कर लिया। लेकिन तब उसकी वीडियो बन चुकी थी। वहीं वायरल होने के बाद यह वीडियो ट्रैफिक पुलिस तक भी जा पहुंचा है। पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।    

READ MORE: मातम में बदली शादी के सालगिरह की खुशियां: फोटो सेशन के दौरान नर्मदा नदी में गिरी महिला की दर्दनाक मौत, 10 साल की बेटी और पति के साथ सेलिब्रेशन करने पहुंची थी भेड़ाघाट   

हालांकि कार में स्टंटबाजी करते यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। यातायात पुलिस इस पर कार्रवाई भी कर चुकी है और समय-समय पर पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। बावजूद इसके इस तरह के मामलों में कोई कमी आती नजर नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में कब तक कार्रवाई होती है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H