रायपुर– सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात को सुरक्षित बनाए रखने जन जागरुकता अभियान के तहत यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया. इसके साथ ही बैनर पोस्टर एवं पांप्लेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया. पुलिस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से 5 यातायात जागरुकता रथ चलाया जा रहा है.

शैक्षणिक संस्था एवं व्यावसायिक केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में आज शहर के एमजीएम हायर सेकंडरी स्कूल, गायत्री नगर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा के छात्र-छात्राओं तथा आईसीआईसीआई पोटेंशियल इंश्यूरेंस कंपनी वीआईपी रोड रायपुर में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं मारुति ड्राइविंग स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रसाद द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया.

ग्रामीणों को जागरूक करने चलाया जा रहा यातायात जनजागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों की जानकारी नहीं होना है. इसी उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी एवं पालन करने के लिए प्रचार प्रसार हेतु पांच यातायात रथ तैयार कर चलाया जा रहा है, जो यातायात जिंगल के माध्यम से वह चलाने दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं एवं यातायात निर्देशिका व पाप्लेट वितरण किया जा रहा है.

प्रदर्शनी स्थल पर दिनभर लगी रही स्कूली छात्रों एवं नागरिकों का मेला

यातायात प्रदर्शनी स्थल नगर निगम गार्डन में यातायात पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखने शहर के लक्ष्मी नारायण कन्या स्कूल, महंत लक्ष्मी नारायण कॉलेज डिग्री गर्ल्स कालेज एवं डागा स्कूल के हजारो छात्र छात्राएं एवं काफी संख्या में आम नागरिक भी प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर प्रदर्शनी देखे.

गीत-संगीत के बीच लगी यातायात की क्लास

प्रदर्शनी स्थल नगर निगम गार्डन में लोक कला मंच मोर पिरोहिल के कलाकारों दछत्तीसगढ़ी द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई .

बैनर पोस्टर एवं फैक्स लगाकर किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रचार-प्रसार

सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग लगाकर यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं फ्लेक्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा संदेश पहुंचा जा सके. राजधानी रायपुर से होकर चलने वाले यात्री बस वाहनों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर लगाकर नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया.