बीजापुर. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई थी. हालांकि जिले में बीते 24 घण्टे से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है, लेकिन सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाकों में बारिश के चलते बीजापुर को तेलंगाना और महाराष्ट्र से जोड़ती सड़क पर आवागमन इस समय ठप है.

भोपालपट्टनम ब्लॉक मुखयालय से 15 किमी दूर महाराष्ट्र के सोमनपल्ली को जोड़ती सड़क पर नाले का जलस्तर तड़के बढ़ गया. वहीं तेलंगाना रुट पर गंगाराम के नजदीक जलस्तर बढ़ने सड़क डूब गई. नतीजतन दोनों ही अंतरराज्यीय मार्ग पर बीजापुर से गुजरने और इस तरफ आने वाली गाड़ियों के पहिये थम गए.

बीजापुर से हैदराबाद के लिए 4 और महाराष्ट्र रुट पर 3 बसे नियमित चलती है. बाढ़ के चलते देर शाम से बसों के पहिए थमे हुए हैं. लल्लूराम को फोन पर एक राहगीर ने बताया कि, गंगाराम के नजदीक मार्ग अवरुद्ध होने से पूरी रात वे फंसे रहे. सुबह भी मार्ग बहाल ना होने से कई मुसाफिर पैदल पहाड़ों के रास्ते गंतव्य के लिए रवाना हुए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें