![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Prayagraj crowd jam, प्रयागराज. महाकुंभ के चलते प्रयागराज में इन दिनों श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है. भयंकर भीड़ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा से जुड़े कई जिलों की सड़कें और हाईवे जाम हो गई है. सड़कों में महाजाम की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से प्रयागराज में 15 लाख से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं. वहीं हर घंटे करीब 8 हजार गाड़ियां शहर पहुंच रही हैं. नतीजन पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-13.22.23-1-1-1024x576.jpeg)
रविवार को एक दिन में ही करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. भीड़ और भयानक ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर पूरी दुनिया हैरान है. फिर भी आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के जमावड़े का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. यह हाल तब है जब मौनी अमावस्या के स्नान के बाद ज्यादातर अखाड़े कुंभ से प्रस्थान कर चुके हैं. हालांकि 12 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान को देखते हुए भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : प्रयागराज के बाद रामनगरी भी हुई जाम : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भीड़, कई किलोमीटर लंबा जाम, यातायात व्यवस्था ध्वस्त
यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त
अभी भी प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजदू हैं. जिसके चलते प्रयागराज में पूरे शहर में स्थिति बद से बदतर हो गई है. भयंकर भीड़ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा से जुड़े कई जिलों की सड़कें और हाईवे जाम हैं. सड़कों में महाजाम की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/महाकुंभ-8-1024x536.jpg)
इसे भी पढ़ें : बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में तोड़फोड़ : स्टेशन पर पहुंचे 2000 यात्री, गेट नहीं खुला तो किया हंगामा, जगह ना मिलने पर लोको पायलट के केबिन में घुसे लोग, Video
अब तक 41 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
बता दें कि महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. देशभर के कई फिल्मी सितारें और बड़े राजनेता संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. आलम यह है कि अब महाकुंभ में 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है. 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया है.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में ‘महा’बदइंतजामीः सिस्टम हुआ फेल, भीड़ हुई बेकाबू, संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों में जाम, अखिलेश यादव बोले- उप्र सरकार हो चुकी है असफल
अब तक ये हस्तियां लगा चुकी हैं डुबकी
महाकुंभ में अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के सीएम धामी, मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव, अखिलेश यादव, रवि किशन, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें