नई दिल्ली . स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को फुल डे रिहर्सल होगा, जिसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए रोड बंद करने और वैकल्पिक मार्गों की घोषणा की है। इस दौरान लालकिले के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सुबह 4 से 10 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छता रेल), लोथियान रोड (जीपीओ दिल्ली से छता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक), चांदनी चौक रोड (फाउंटेन चौक से लाल किला), निषाद राज मार्ग (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग), एस्प्लेनेड रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से बस अड्डा) और बाहरी रिंग रोड पर बस अड्डे से आईपी फ्लाईओवर तक केवल लेबल लगे वाहनों को ही आने की अनुमति होगी.

DTC बसों में यात्रा करने से पहले रूट जरूर देख लें

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मंगलवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली के कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए रूट डायवर्जन के कारण DTC बसों का भी रास्ता बदला जाएगा. सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे या समारोह का समापन होने तक 12 रूटों की बसों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. इससे मंगलवार सुबह यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगी

DTC अधिकारियों ने प्लान तैयार कर सोमवार रात 12 बजे से ही इसे लागू कर दिया गया. यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजी धर्मशाला, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड निजामुदीन ब्रिज से नार्थ लूप बस अड्डा, पंडारा रोड, सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट, सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, कॉपरनिक्स मार्ग, राजपथ, अकबर रोड, पुराना किला रोड, तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग तक, विकास मार्ग पर दिल्ली सचिवालय लूप तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, भगवानदास मार्ग, फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन मार्ग तक, अशोका रोड, विंडसर प्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक चलने वाली बसों को अन्य रूटों से भेजा जाएगा.

यहां से चलेंगी बसें

● पूर्वी दिल्ली से नया बस अड्डा पुल होकर रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद की ओर जाने वाली बसें बुलवर्ड रोड पर समाप्त होंगी

● वजीराबाद की ओर से चंदगी राम अखाड़ा लालबत्ती से आईपी कॉलेज, लुडलो कैसल होते हुए बसें बस अड्डा और बुलवर्ड रोड तक जा सकेंगी.

● श्यामनाथ मार्ग से रेलवे स्टेशन, लालकिला, रिंगरोड, राजघाट जाने वाली बसें टूरिस्ट कैंप बस अड्डा के सामने बुलवर्ड मार्ग पर यात्रा समाप्त करेंगी.

● मुद्रिका और तीव्र मुद्रिका बसों के लिए भी तय किया नया रूट.

● बाईपास एक्सप्रेसवे और रूट-244 की बसें सराय काले खां से चंदगी राम अखाड़ा आकर लूप से यमुना पुल से शास्त्रत्त्ी पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाएंगी.

● रोशनारा रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें मोरी गेट मार्ग, गोखले मार्ग पर यात्रा समाप्त करेंगी.

● पहाड़गंज इलाके से दिल्लीगेट और दक्षिणी दिल्ली की ओर चलने वाली बसों का रूट परिवर्तित रहेगा.