नई दिल्ली . अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम आईपीएल का क्रिकेट मैच खेला जाएगा. शाम 7 से रात 11.30 बजे तक चलेगा. इसके चलते स्टेडियम के आसपास शाम 5 से रात 8 बजे तक यातायात प्रभावित रहने की आशंका है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान स्टेडियम के आसपास गाड़ी लेकर न जाएं. यह मैच गुजरात टाइटन और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा. इसके चलते शाम 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट से लेकर आईटीओ चौक तक) और जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट तक) वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस पर केवल राहगीरों को ही चलने की अनुमति होगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से मुफ्त पार्क एंड राइड की सुविधा माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड, वेलड्रोम रोड और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर की गई है.