नई दिल्ली . दिल्ली में रविवार सुबह हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इसमें तीन तरह की स्पर्धाएं होंगी. हाफ मैराथन में 37 हजार से ज्यादा लोग दौड़ेंगे. रविवार सुबह लगभग 5.20 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया जाएगा. इसके चलते सुबह 5 से 10 बजे तक नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, हाफ मैराथन को ध्यान में रखते हुए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. हाफ मैराथन के रूट पर सुबह 5 से 10 बजे तक यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा. हालांकि, आपातकालीन वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका जाएगा. प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर रास्ते में जंक्शनों पर क्रॉस ट्रैफिक को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे हाफ मैराथन के रास्ते से दूरी बनाकर चलें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.
हाफ मैराथन एमेच्योर (सुबह 5.20 बजे से) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग से यू-टर्न लेकर लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग, रेल भवन, रफी मार्ग, संसद मार्ग होते हुए वापस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी.
10 किलोमीटर मार्ग (सुबह 5.20 बजे से) संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होकर, पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेल भवन, कार्तव्यपथ, जनपथ, होटल ली मेरिडियन, जनपथ पर यू टर्न लेकर कर्तव्य पथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी-हेक्सागोन, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग, जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पर समाप्त होगी.
हाफ मैराथन एलीट (सुबह 7 बजे से) जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग से यू टर्न लेकर कर्तव्यपथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी-हेक्सागन होते हुए वापस इसी रूट से स्टेडियम के बाहर खत्म होगी.