इदरीस मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटनाओं में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला पन्ना जिले का है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंगन में सो रहे चार लोगों को रौंद दिया जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल है।

घटना पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम भसूड़ा की है। शराब के नशे में ट्रक चालक ने आंगन में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया, जिससे एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन से खीचवाकर थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चिंदी चोर बाबूः 12 सौ रुपए रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, इस काम के लिए किसान से मांगी थी घूस

भीषण गर्मी में राहत के कदमः ट्रैफिक सिग्नल पर टाइमिंग होगी आधी, 18 जून तक काला कोट पहनने से मिलेगी छूट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H