शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जो किसी भी मां-बाप का दिल तोड़ देगी। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के बागरोदा इलाके में एक गौशाला में खेलते-खेलते 5 साल की मासूम बच्ची गोबर के गड्ढे में गिर गई। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। 

READ MORE: ‘मछली’ गैंग पर पुलिस का शिकंजा, ड्रग्स-हथियार तस्करी मामले में यासीन समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश 

जानकारी के मुताबिक यह घटना बागरोदा की एक गौशाला में घटी, जहां बच्ची का परिवार मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि खाद बनाने के लिए गोबर संग्रहण का एक गड्ढा था, जिसमें बच्ची खेलते हुए गिर गई। बच्ची अपने बड़े भाई के साथ खेल रही थी, लेकिन अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसे तलाशा तो गड्ढे में मिली। तुरंत उसे निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची की सांसे थम गई। बच्ची की उम्र महज 5 साल थी, और यह हादसा इतना दर्दनाक है कि पूरा इलाका सन्नाटे में डूब गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H