बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल नागपुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार देर रात लोहे के सरिए से भरा ट्रक अनियंत्रिक होकर सड़क किनारे खड़ी जीप पर पलट गया। जिससे जीप में बैठे दो लोगों की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक बैतूल शहर के ही निवासी बनाए जा रहे।
पराली जलाना पड़ा महंगा: 17 किसानों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना, दी जा रही समझाइश
जानकारी के अनुसार, बैतूल के नागपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात साईं खंडारा के पास एक लोहे के सरिए से भरा ट्रक अनियंत्रिक होकर सड़क किनारे खड़ी जीप पर पलट गया। जिससे दो लोग उसमें दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को जेसीबी की मदद से निकालकर जिला अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि, ट्रक का बैलेंस बिगड़ने से वो पलट गया। मृतकों की पहचान बैतूल के देशबंधु वार्ड निवासी 60 वर्षीय चंदन पिता तुलसीराम और कालापाठा बैतूल निवासी सुनील बागड़े के रूप में हुई है। दोनों छिंदवाड़ा से वापस बैतूल आ रहे थे। इसी बीच जीप में खराबी आने पर पंखा के पास जीप के अंदर ही बैठे हुए थे। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर जीप के ऊपर पलट गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक