बीडी शर्मा, दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले बांसा तारखेड़ा गांव में देर रात खेत में बने एक झोपड़ी में आग लगने से 4 माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जितेंद्र सिंह ठाकुर का चार माह का बेटा झोपड़ी में सो रहा था और परिजन खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे मासूम आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना में मृतक का 2 वर्षीय भाई भी बचाने के चक्कर में आग की चपेट में आकर झुलस गया।
आग लगने के मुख्य कारणों की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर सुधीर कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एसडीएम आर एल वांगरी, एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया, देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा, सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और मासूम के शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवाया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आग लगने के मुख्य कारणों की जांच शुरू कर दी है
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



