न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगाड़ी के ऊपर हाई टेंशन बिजली तार में करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

MP भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौतः जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों की कार डंपर से टकराई

मृतक युवक की पहचान सूरज खैरवार निवासी बनगांव

दरअसल घटना रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयले से लदे मालगाड़ी की है। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। मृतक युवक की पहचान सूरज खैरवार निवासी बनगांव के तौर पर हुई है।

राजधानी में वकील के घर बड़ी चोरीः बदमाशों ने 18 लाख कैश और लाखों के जेवरात पार कर दिया, 2

चोरी के उद्देश्य से मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा था

बताया जाता है कि जो कोयला चोरी के उद्देश्य से मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा था जिसके करंट के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। रामनगर पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भिजवा दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H