कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के रांझी गोकलपुर क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां हाईटेंशन बिजली तार (करंट) की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक के हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और उसके बाद देखते ही देखते युवक पूरी तरह जलकर राख हो गया। तेज धमाके जैसी आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक जल चुका था।
बिल्डिंग के ऊपर से गुजरी है हाईटेंशन तार
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि, गोकलपुर निवासी शिवप्रसाद पटेल का लोअर बनाने का कारखाना है जो कि, डेंटल हाउस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चलता है। जहां बिलहरी निवासी मृतक संजय कुमार काम करता था। रविवार रात करीब 11 बजे संजय कारखाने की छत पर गया था। इसी दौरान अचानक छत पर बंदरों का झुंड आ गया। संजय उन्हें भगाने की कोशिश कर रहा था, तभी वह छत के ऊपर से करीब से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके की ओर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
खतरे की घंटी है हाई टेंशन लाइन
रांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। देर रात तक अधिकारी मौके का निरीक्षण करते रहे और घटना के कारणों की विस्तार से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

