कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश केजबलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (IIITDM) के हॉस्टल में एक बीटेक छात्र की रहस्यमयी मौत ने पूरे कैंपस को सदमे में डाल दिया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी उत्कर्ष तिवारी, जिन्होंने महज एक महीने पहले ही संस्थान में दाखिला लिया था, पाणिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर पड़ा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। क्या यह हादसा था, आत्महत्या, या कुछ और? परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
READ MORE: महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे का पुलिस से हंगामा: ट्रैफिक जाम क्लियरिंग के दौरान अभद्रता, कार से पिस्टल व बियर जब्त
30 सितंबर की शाम को IIITDM कैंपस के पाणिनी हॉस्टल में हड़कंप मच गया। बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र उत्कर्ष तिवारी चौथी मंजिल से अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत जबलपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उत्कर्ष जौनपुर, यूपी का रहने वाला था और हाल ही में JEE के जरिए IIITDM में एडमिशन लिया था। हॉस्टल में अपने दोस्तों के साथ रहते था। मृतक के भाई रोहित तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा भाई ऊपर से फेंका गया है। रैगिंग का शिकार हुआ था वो। सीनियर्स ने परेशान किया।
READ MORE: महिला कर्मचारी को बातों में उलझा कर काउंटर से चुराए 35 हजार: तीन युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, चोरों की करतूत CCTV में कैद
परिवार का आरोप है कि उत्कर्ष को सीनियर्स ने रैगिंग के चलते ऊपरी मंजिल से धक्का दिया गया। साथ ही, वे एजुकेशन लोन की चुकौती को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजनों का कहना है कि उत्कर्ष ने हाल ही में लोन लिया था, जिसकी EMI का बोझ उसे सताता था। खमारिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के दोस्तों और करीबियों से पूछताछ चल रही है। पुलिस यह जांच रही है कि क्या यह आत्महत्या थी, हादसा, या हत्या।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें