हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के महू से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां आर्मी के हेमा फायरिंग रेंज क्षेत्र में एक पुराना बम अचानक फट गया, जिससे 15 वर्षीय बच्चे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। महू के आर्मी कैंटोनमेंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हेमा फायरिंग रेंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीन में धंसा हुआ एक पुराना बम अचानक विस्फोट कर गया। इस हादसे में 15 साल के अनिल नाम के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
READ MORE: बीजेपी नेता ने 5 लोगों को कार से कुचला, 2 की मौतः गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
बताया जा रहा है कि अनिल अपनी भेड़ें चराने के लिए प्रतिबंधित फायरिंग रेंज क्षेत्र में घुस गया था। तभी अचानक उसके पैरों तले धंसी हुई पुरानी गोला-बारूद फट गई। धमाके की तेज आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सेना के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि पुराना बम वहां कैसे पहुंचा और सुरक्षा के क्या इंतजाम थे।
READ MORE: स्कूल-कोचिंग जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी पड़ी भारी: बजरंग दल ने मनचले की जमकर की कुटाई, Video वायरल
गौरतलब है कि फायरिंग रेंज क्षेत्र में आम लोगों का प्रवेश सख्ती से प्रतिबंधित है और चारों तरफ चेतावनी बोर्ड लगे हुए हैं, फिर भी ऐसे हादसे समय-समय पर सामने आते रहते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मवेशी चराने या लकड़ी बीनने के लिए लोग कभी-कभी इस क्षेत्र में चले जाते हैं, जो बेहद खतरनाक साबित होता है। सेना की ओर से भी लोगों को बार-बार चेतावनी दी जाती है कि इस तरह के प्रतिबंधित इलाकों में न घुसें, क्योंकि यहां पुराने अनएक्सप्लोडेड बम या गोले पड़े रहते हैं जो कभी भी फट सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


