गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मुरुम की अवैध खदान ढहने से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. यह पूरा मामला गौरेला थाना का है.
गौरेला थाना के दर्री क्षेत्र पर पहले खुदाई के दौरान बने तालाब के कारण निकाली गई मिट्टी और मुरुम से पहाड़ नुमा मुरुम की खदान निर्मित हो गई थी. जिसे आसपास के गांव के लोग अपने इस्तेमाल के लिए खोदकर ट्रैक्टर में भरकर ले जाते रहे है. जहां पिछले तीन दिनों से मृतक दिनेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मुरुम खोदकर ले जा रहे थे.
वहीं आज सुबह जब इस पहाड़ नुमा खदान से मुरुम को खोदने के लिए दिनेश वहां उतरा तो मुरुम का सारा मलबा उसके ऊपर गिर गया. इस दौरान मुरुम में दबने से उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के साथ गए दो अन्य साथी भी इस घटना में घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से इन तीनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल गौरेला लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायल युवकों का इलाज जारी है. इस मामले नै पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक