सतीश दुबे, डबरा।  मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला डबरा से सामने आया है। जहां कंटेनर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी। जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहींदो महिलाएं और दो युवतियां घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष की पत्नी को बनाया शिकार

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक मोनू पाल की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और दो युवतियां घायल हो गईं।

मंडीदीप पहुंचे सीएम मोहन: नेट लिंक के 2.0 यूनिट का किया शुभारंभ, तिरंगा यात्रा रैली में हुए शामिल

घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है, जिनमें से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायल लोग हथलाई गांव से दवा लेकर ग्वालियर लौट रहे थे। हादसा तब हुआ जब ऑटो चालक ने डबरा बाईपास पर CNG डलवाने के लिए हाईवे पर मुड़ते समय कंटेनर से टकरा गया। घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं और फरार चालक की तलाश जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m