सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा में भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में 7 साल की एक बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार अन्य तो लोग गंभीर घायल हो गए है। 

READ MORE: बड़ी खबरः कॉन्स्टेबल ने पुलिस क्वार्टर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

जानकारी के मुताबिक डबरा के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-44 पर सहराई पुल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।  हादसे में 7 वर्षीय मासूम निवृत्ति परिहार पुत्री जंडेल परिहार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार अन्य दो लोग – लता परिहार और जंडेल परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए।  घायलों को तुरंत डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया।  मृतका और घायल सभी लोग ग्वालियर के नेहरू पेट्रोल पंप क्षेत्र के रहने वाले हैं। 

READ MORE: युवक ने पेश की मानवता की मिसाल: बुजुर्ग को बस में आया हार्ट अटैक, CPR देकर ऐसे बचाई जान 

परिवार जिला दतिया के इंदरगढ़ किसी रिश्तेदारी या काम से जा रहा था, तभी ये भयानक हादसा हो गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की स्पीड काफी तेज थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H