गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हाे गया. लोनी बॉर्डर पर 3 युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. तीनों युवक गुड्डू और देवेश निवासी संगम विहार और आसिफ निवासी राधा विहार दिल्ली निवासी निकले. इस मामले को हत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के नहर रेलवे अंडरपास के पास दिल्ली से सहारनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई है. सुबह करीब छह बजे हादसा हुआ. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और थाना लोनी बार्डर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें – दबंग प्रधान से दुखी हुआ वैश्य परिवार, पलायन के लिए हुआ मजबूर, लिखा- मकान-दुकान बिकाऊ है

मृतकों की पहचान आसिफ पुत्र अनीश, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम निवाड़ा थाना कोतवाली बागपत, गुड्डू पुत्र हरपाल सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गली नंबर 13 चौकी संगम विहार थाना लोनी बॉर्डर, देवेश पुत्र वीरपाल, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक