पीताम्बर जोशी,नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर अंतर्गत आने वाले तिलक वार्ड में बीती रात बिजली तार में शॉर्ट सर्किट (short circuit) से एक मकान में आग लग गई। (Tragic accident in MP) जिसके चलते घर में सो रहा बुजुर्ग भीषण आग में जिंदा जल (burnt alive) गया। मृतक का नाम कनछेदी लाल सराठे बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक घर में अकेला रहता था।
आग लगने की सूचना जैसे ही आसपास रहने वाले लोगों को मिली उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। आग बुझाने के दौरान लोगों ने बिजली सप्लाई बंद करने की सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन विभाग द्वारा बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई। फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद भी आग बुझाने समय पर नहीं पहुंची। जिसके चलते आग नहीं विकराल रूप ले लिया और घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग को नहीं निकाला जा सका।
लोगों के सामने ही बुजुर्ग घर के अंदर जिंदा जल गया। जान जोखिम में डालकर जैसे-तैसे वार्ड वासियों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद तहसीलदार अलका एक्का, सीएमओ दीपक रनवे सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही वार्डवासियों ने बिजली केबल बदलने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते बिजली मेंटेनेंस कर केबल बदल दी जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक