दीपक कौरव, नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मजूदरों से भरी पिकअप की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए है, जिन्हे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

अनोखा प्रदर्शन: तबादले से नाराज नर्स बरसते पानी में सड़क पर लेटकर दे रही धरना 

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा गाडरवारा में नवोदय विद्यालय बोहानी के सामने हुआ है। जहां केले से भरे ट्रक और मजूदरो से भरी पिकअप वाहन आपस में टकरा गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल एंबुलेंस की मदद से ले जाया गया। 

राजधानी में ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां: हाथों में सिगरेट और कार की छत पर डांस करते VIDEO वायरल

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 25 वर्षीय दिलीप नाम के युवक की मौत हुई है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि यह ट्रक छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहा था। वहीं पिकअप वाहन में 17 मजदूर सवार थे। हादसे के बड्ड मौके पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं मामले की जांच में जुट गई है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus