अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़ी महाराजपुर घाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । कर्दमेश्वरनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे एक ऑटो के ब्रेक फेल होने के कारण यह पलट गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतरूपा केवट (48 वर्ष), पत्नी रामभगत केवट, और संतोष मल्लाह (55 वर्ष), पिता स्व. देवीदीन, निवासी धवारी गली नंबर 05, सतना के रूप में हुई है। 

READ MORE: MP में फिर हिट एंड रन का मामलाः तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा और स्कूटर को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर

सतरूपा केवट विंध्य के मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन उत्तम केवट की माता थीं।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो का ब्रेक फेल होने से यह घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सवार लोग दब गए। गनीमत रही कि ऑटो घाट के नीचे नहीं गिरा, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। 

READ MORE: रक्षा बंधन की मिठास बनी मातम: फूड प्वाइजनिंग से दो मासूमों की मौत, मिठाई के सैंपल जब्त

घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H