रविवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक के चालक ने कई लोगों को रौंद दिया. इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. इस हादसे पर केंद्र और बिहार सरकार ने आर्थिक मदद का एलान किया है.
हादसा राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली के जिले देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रात करीब नौ बजे हुआ. घटना के समय लोग एक स्थानीय देवता ‘भूमिया बाबा’ की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमा हुए थे. स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचने के बाद 12 लोगों की मौत की खबर दी है. उन्होंने बताया कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा.
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा, ”शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बारात निकाली गई थी. पास के सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों में शादी तय थी. बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया. ट्रक चालक को हम क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी भी मौत हो जाने की आशंका है.”
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजन के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है. यह रकम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सभी घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक