लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी। बालोद जिले के डौंडी के कंगला माँझी कॉलेज के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.
डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, जहां बाइक क्रमांक सीजी 24 6214 पैसन प्रो और दो युवक सड़क पर पड़े मिले. आशंका जताई जा रही है कि पीछे से किसी वाहन से जबरदस्त ठोकर मारी है, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर अज्ञात वाहन के कुछ टुकड़े मिले है. किस वाहन का है इसका पता लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दल्लीराजहरा से डौंडी की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने इनको अपनी चपेट में ले लिया. मृतकों में एक की पहचान 40 वर्षीय पप्पू शान्डिय, डौंडी निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.