हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

घटना लुसड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चंदा का है। स्विफ्ट कार में सवार सभी युवक देवास से इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े पेट्रोल टैंकर के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही सभी युवाओं की मौत हो गई। हादसे में कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। युवकों के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा, गाड़ी को कटर से काटने के बाद ही शव को बाहर निकाला जा सका।

सभी मृतक युवक इंदौर के ही रहने वाले थे। मृतकों की शिनाख्त ऋषि (भाग्यश्री कालोनी), सूरज बैरागी (मालवीय नगर), छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (मालवीय नगर), सोनू जाट (आदर्श मेघदूत नगर), सुमित (भाग्यश्री कॉलोनी), और गोलू के रुप में हुई।

बताया जा रहा है कि सभी युवक देवास बाईपास के पास स्थित ढाबे से खाना खाकर स्विफ्ट कार से घर लौट रहे थे, इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।

दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार खड़े पेट्रोल टैंकर में जा घुसी, 6 की मौत