Bihar News: गोपालगंज जिले के मीरगंज-सिवान मुख्य पथ पर छाप मोड पर सिवान से मोतिहारी जा रही बस एवं मीरगंज से अम्लोरी जा रही स्कूल मिनी बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूल बस में बैठे छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिका बुरी तरह जख्मी हो गई. वहीं, स्कूल बस का ड्राइवर टक्कर से अचेत हो गया. मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर बच्चों को सिवान के प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचाया, जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया.
पुलिस को दी सूचना
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तथा स्कूल को सूचित किया। प्रशासन मौके पर पहुंचने के बाद अस्पताल पहुंचा, जहां बच्चों का इलाज चल रहा था. एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हैं, बाकी बच्चे हादसे को देखकर डर गए हैं. किसी बच्चे का सिर, किसी के चेहरे पर चोट है, किसी के हाथ में चोट है, तो किसी के घुटने में चोट है. घायल बच्चों मे मीरगंज नगर के सचिन कुमार प्रतीक कुमार, रिया कुमारी, आर्यन कुमार, कन्याकुमारी, अराधना कुमारी, सकीना, लक्ष्मी कुमारी, आर्यन कुमार, आलोक कुमार, राधिका कुमारी, अभिषेक कुमार, महिला शिक्षक प्रियंका तिवारी का नाम शामिल है.
जांच में जुटी पुलिस
सभी बच्चे मीरगंज नगर से सिवान जिले के मुफस्सिल थाने क्षेत्र के अम्लोरी स्थित निजी विद्यालय में जा रहे थे, तभी छाप के समीप बस एवं मिनी बस में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस में सवार 2 दर्जन छात्र एवं छात्राएं डर गए. एक दर्जन छात्र घायल हो गए. घायलों का इलाज निजी अस्पताल सिवान में चल रहा है. पुलिस ने दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें