लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फागुनदाह गांव के पास भूसे से भरे ट्रक और ऑयल टैंकर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार, ऑयल टैंकर जगदलपुर से भिलाई की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक गुंडरदेही से भूसा लेकर राइस मिल की ओर जा रहा था। इस बीच गुंडरदेही से भूसा लेने निकला ट्रक जैसे ही फागुनदाह गांव के पास पहुंचा और सामने से आ रही ऑयल टैंकर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे में इनकी हुई मौत
शैलेश ठाकुर (41 वर्ष), पिता टीका राम ठाकुर, निवासी ग्राम पेंड्री, थाना गुंडरदेही
बुद्ध लाल ढीमर (50 वर्ष), पिता मंगतू राम, निवासी ग्राम फुण्डा, थाना रनचिराई, जिला बालोद
गंभीर रूप से घायल हुए लोग
रूप सिंह यादव (60 वर्ष), पिता भगोली यादव, निवासी ग्राम पेंड्री
लोमन ठाकुर (50 वर्ष), पिता लगनु राम ठाकुर, निवासी ग्राम पेंड्री
हृदय राम ठाकुर (50 वर्ष), पिता दया राम ठाकुर, निवासी ग्राम पेंड्री
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें