यमुना एक्सप्रेस वे भीषण सड़क हादसा हो गा है. इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त जब जब एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से पीछे से आ रही कार भी उससे टकरा गई. इस दौरान कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, खुर्जा नगर जिला बुलंदशहर निवासी गौरव अग्रवाल अपने बच्चों स्तुति अग्रवाल और स्पर्श अग्रवाल के साथ कार में सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान जीरो पॉइंट से करीब 21 किलोमीटर पर सामने चल रही तेज रफ्तार कार द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से उनकी कार उसमें जा टकराई. टक्कर लगने से गौरव अग्रवाल और उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस वे के सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस बीच रास्ते में गौरव अग्रवाल ने दम तोड़ दिया. उधर अस्पताल में भर्ती स्तुति अग्रवाल एवं स्पर्श अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बतां दे इससे पहले अक्टूबर में भी यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें एक गाड़ी एक वैन से टकरा गई थी. ये सड़क हादसा इतना भीषण था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही थी.