पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. बारसूर-गीदम मार्ग के राम मंदिर के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियों पेड़ से जा टकराई है. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक और घायल हौरनार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना इतनी जबरदस्त है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. इधर बारसूर पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल को गीदम अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां हालात नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि स्कार्पियों वाहन क्रमांक CG 17 KN 1549 जगदलपुर की है.

बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में कुल 11 लोग सवार थे. जिसमें से 4 लोग गीदम हौरनार गांव के और शेष जगदलपुर के रहने वाले हैं. हादसे में 6 लोगों अब तक मौत हो चुकी है. 2 घायलों का गीदम अस्पताल और 3 घायलों को दन्तेवाड़ा अस्पताल इलाज चल रहा है.

गाड़ी में घायल भी फसे हुये थे जिसके कारण गाड़ी को गैस कटर की सहायता से काट कर डेड बॉडी को निकाला गया है. बताया जा रहा हैं कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नही कर पाया जिसके कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है. मृतकों में हाउरनार निवासी ड्राइवर गजेंद्र ठाकुर, पायल ठाकुर, बंटी यादव, कुणाल ठाकुर व दो अन्य लोग शामिल है. वही कृतिका,खगेश्वर 16 वर्ष, भविष्य 11 वर्ष के हाथ की हड्डी व वीर सिंह 19 वर्ष के गाल पर फैक्चर व किरण 17 वर्ष घायल हो गये हैं.