वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. NTPC के राखड़ डेम में आज बड़ा हादसा हुआ है, जहां राखड़ में दबकर ट्रेलर चालक की मौत हो गई। ट्रेलर में राखड़ लोड करने के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चालक ट्रेलर के डाले में चढ़कर कैप कवर निकाल रहा था, तभी चैन माउंटिंग मशीन ऑपरेटर ने ट्रॉली से डाले में राखड़ भर दिया, इससे चालक राखड़ में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 24 घंटे बाद ट्रेलर चालक की लाश बरामद हुई है। घटना को लेकर परिजन आक्रोशित हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

मामला सीपत थाना क्षेत्र का है, जहां घुठेली गांव निवासी रामखिलावन महिलांगे रांक स्थित NTPC के राखड़ डेम में ट्रेलर लेकर राखड़ लेने गया था। यहां लोडिंग के लिए गाड़ी खड़ी करने के बाद जब वो कैप कवर निकालने के लिए ट्रेलर के डाले में चढ़ा, उसी दौरान चैन माउंटिंग मशीन के ऑपरेटर ने डाले में राखड़ भर दिया। चालक रामखिलावन इससे राखड़ में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हैरत की बात ये है कि वहां मौजूद लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। 24 घंटे तक जब चालक रामखिलावन का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की और खोजबीन शुरू की। हादसे की आशंका पर जब ट्रेलर को पूरा चेक किया गया तो डाले में ही राखड़ में रामखिलावन की लाश मिली। घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को लाश ले जाने से रोक दिया। मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।