मनोज यादव, कोरबा। उरगा घाटी मार्ग में स्थित ग्राम भैंसमा के अंजोरी पाली चौक के पास अंधा मोड़ पर बाइक सवार युवक को एक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

कोरबा जिले में हादसों का दौर जारी है. जहां एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं. कहीं ना कहीं इस हादसे में लोगों की लापरवाही के चलते ही जान जा रही है.

भैसमा अंजोरी पाली चौक के समीप बाइक और टेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. इसकी सूचना पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव की शिनाख्त कमलेश कंवर हरदी बाजार निवासी के रूप में किया गया.

मृतक किसी काम से अपने मामा गांव भैसमा के पास गया हुआ था. ट्रेलर की रफ्तार तेज होने के चलते बाइक सवार सीधे जा टकराया. इस हादसे में मृतक के सिर पर चोट आ गई. लोगों का कहना है कि अगर वो हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.