हर्षद मेहता की कहानी आपको ‘स्कैम 1992’ की दमदार कहानी के बाद डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी और हंसल मेहता की जोड़ी एक नए ‘घोटाले’ की कहानी सामने लेकर आ रही है. इसका नाम है, ‘स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी’. मेकर्स ने इसका एक नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है, जो लोगों के दिमाग और दिन में बड़ा असर छोड़ने वाला नजर आ रहा है.

आपने बता दें इसके पहले निर्देशक ने हंसल मेहता वेब सीरीज की दुनिया में ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के जरिए सभी का खूब मनोरंजन किया था. अब दर्शकों के इस मनोरंजन को आगे बढ़ाते हुए एक नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है जिसको देखने के बाद लोगों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ स्टूडियोनेक्स्ट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट के जरिए बनाई गई है. सीरीज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है. यह सीरीज एक सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

हंसल मेहता ने सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है. इस दमदार सीरीज के जरिए स्टांप पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी की कहानी लोगों के सामने दिखाई जाएगी. सीरीज बेहद रोचक होगी क्योंकि इसमें दिखाया जाएगा की कैसे तेलगी के जरिए किए गए 30,000 करोड़ रुपए के स्टांप पेपर घोटाले ने पूरे भारत और पूरी अर्थव्यवस्था को हिला डाला था. बता ये घोटाला पूरे देश को हिला कर रख दिया था. यह घटना पत्रकार और न्यूज रिपोर्टर संजय सिंह की हिंदी किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ से ली गई है. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …

ट्रेलर ने जीता दिल

ट्रेलर में आप देख सकते हैं की एक्टर गगन खुद को अब्दुल करीम तेलगी बताते हैं. तेलगी का दमदार डायलॉग, ‘अगर देश की अर्थव्यवस्था कुबेर का खजाना है तो स्टांप पेपर इसकी चाबी’ … यह डायलाग छाने वाला है. घोटाला सामने आने के बाद पुलिस तेलगी को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. आगे की कहानी के लिए आपको कुछ इंतजार करना होगा.