![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जैसे दमदार फिल्मों में अपनी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली काजोल (Kajol) अब वेब सीरीज (web series) में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्मों की तरह इस बार भी उनकी वेब सीरीज बेहद रोचक और बांध के रखने वाला है. एक्ट्रेस की पहली वेब सीरीज The Trial का Trailer जारी हुआ है, जिसमें काजोल बेहद दमदार रोल में नजर आई हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-12-at-6.38.05-PM-1-1024x576.jpeg)
सोमवार को The Trial सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, रिलीज के बाद से ही यह सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है. काजोल की देवी वेब सीरीज को लोग देखने के लिए बेहद क्रेजी हो रहे हैं. सीरीज में काजोल के साथ पति के रोल में जीसू सेनगुप्ता नजर आएंगे जो एडीशनल जज की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में आप देख सकते हैं काजोल एक वकील की भूमिका में नजर आ रही है जो कटघरे में खड़े हुए अपने पति के लिए भी लड़ने को तैयार हैं. यह फिल्म कानून और अपराध के बीच होने वाली कई घटनाओं पर आधारित है. काजोल को वकील के रोल में देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-12-at-6.38.05-PM.jpeg)
जुलाई में होगी रिलीज
The Trial डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज होगी. सीरीज 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ओटीटी में डेब्यू भी करेंगी.
कहानी है रोचक
प्यार, पति और कोर्ट, रिश्वत के इर्दगिर्द घूमती सीरीज की स्टोरी बेहद रोचक होगी. काजोल के पति पर एक केस का फैसला सुनाने के लिए रिश्वत के तौर पर फिजिकल रिलेशनशिप का फेवर लेने का आरोप लगता है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच जूझती नायोनिका एडिशनल जज का ये कारनामा जैसे ही मीडिया में सामने आता है उसे जेल हो जाती है और उसकी सारी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाती है. इसके बाद नायोनिका को अपने बच्चों और खुद के लिए एक बार फिर वकालत शुरू करनी पड़ती है. नायोनिका की जिंदगी धीरे-धीरे नॉर्मल होने लगती है, लेकिन इस बीच उसकी फर्म उसे एक ऐसा केस लड़ने के लिए दे देती है, जो उसे उसके अतीत में लाकर खड़े कर देता है.
देखिये The Trial का ट्रेलर
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें