फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी Kareena Kapoor अब ott डेब्यू कर रही हैं. उनकी फिल्म अब फ्लैश होने को तैयार है. Kareena Kapoor, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी.

फिल्म में Kareena Kapoor का नाम माया डिसूजा है जो बेहद ग्लैमरस है और अपनी सुन्दरता कई को दीवाना बना दी हैं. फिल्म की कहानी इसके आस पास ही घूमती हुई नजर आ रही है. विजय वर्मा पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक स्कूल टीचर की भूमिका में जयदीप अहलावत मौजूद हैं. फिल्म में कुछ थ्रिलर और जबरदस्त सस्पेंस के साथ साथ कुछ एडल्ट साइंस की दिखाई दे रहे हैं इस फिल्म में लव रोमांस के साथ सस्पेंस भरा हुआ है कुल मिलाकर या फिल्म करीना कपूर की यादगार ott डेब्यू साबित होने को तैयार है. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

एक साल बाद दिखेंगी Kareena Kapoor

बता दें कि करीना कपूर काफी लंबे समय बाद दर्शकों के सामने फिल्मों में आने वाली है उन्होंने बड़े पर्दे पर ही अब तक काम किया है. 21 सितंबर को ‘जाने जान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता के लगभग एक साल बाद करीना कपूर इस फिल्म में दिखाई देंगी.