दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘Kaagaz-2’ का ट्रेलर अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए अनिल कपूर भावुक हो गए हैं. सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज-2’ सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था जिसे काफी सराहा गया.

फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘Kaagaz’ में जहां पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल प्ले किया था, वहीं ‘कागज-2’ में सतीश कौशिक मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के इस पार्ट की कहानी भी पिछले पार्ट की तरह एक आम आदमी की सिस्टम के खिलाफ लड़ाई के बारे में है. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

ट्रेलर पोस्ट कर भावुक हुए अनिल कपूर

अनिल कपूर ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इसे पोस्ट करते हुए वह भावुक नजर आए. एक्टर ने लिखा कि “यह फिल्म एक्स्ट्रा स्पेशल है… मेरे प्यारे दोस्त की आखिरी फिल्म. मैं किस्मतवाला हूं कि एक आखिरी बार उसे परफॉर्म करते देख पाऊंगा. यह सिर्फ मुद्दा नहीं बल्कि हर आदमी की भावनाएं हैं. Kaagaz का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज हो रही है.”

कमेंट बॉक्स में आए सेलेब्स के रिएक्शन

बता दें कि अनिल कपूर, सतीश कौशिक और अनुपम खैर पक्के दोस्त थे, लेकिन इस तिकड़ी ने 9 मार्च 2023 को हार्ट अटैक की वजह से सतीश को खो दिया. सतीश कौशिक की मौत के बाद अब दर्शक आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर इस खास किरदार को परफॉर्म करते देख पाएंगे. अनिल कपूर के पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा- सतीश जी के लिए यह फिल्म जरूर देखूंगा. बहुत अच्छा ट्रेलर है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर रतन जैन?

फिल्म ‘कागज-2’ का निर्देशन वीके प्रकाश ने किया है और इसका प्रोडक्शन सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन के हाथ में है. यह फिल्म सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट का जॉइंट प्रोडक्शन है. रतन जैन ने फिल्म के बारे में कहा, “फिल्म का यूनिक सेलिंग पॉइंट इसके मैसेज में है, कि आप अपना रास्ता बनाने के लिए दूसरों का रास्ता मत रोकिए. राजनैतिक रैलियों और विरोध प्रदर्शनों के चलते अक्सर जाम लगते हैं और इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.”