दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर में नागा साधु बने सैफ अली खान की एक्टिंग देखकर आप दंग रह जाएंगे.
‘लाल कप्तान’ के करीब एक मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के दमदार डायलॉग से होती है. सैफ कहते हैं कि, आदमी के पैदा होते ही, काल अपने भैंसे पर बैठ के चल पड़ता है, उसे वापिस लिवाणे. आदमी की ज़िंदगी उत्ती, जित्ता समय उस भैंसे को लगा उस तक पहुंचने में.
ट्रेलर में सैफ अली खान बेहद उग्र औऱ हिंसक तरीके से लोगों का कत्ल कर रहे हैं. फिल्म में सैफ के साथ मानव विज, दीपक डोबरियाल और सिमोन सिंह नज़र आएंगे.